Gold Silver

तोलाराम जाखड़ के नेतृत्व में गांव-गांव पहुंच रही किसान ग्राम चौपाल यात्रा

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान ग्राम चौपाल यात्रा 11वें दिन भी जारी रही। आज गांव घाबरिया शीतल नगर और लाखनसर में ग्राम सभाएं की। भारतीय किसान संघ द्वारा तोलाराम जाखड़ को जिन तीन तहसीलों का प्रभार दिया गया था उनके समस्त गांवों में ग्राम चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। अब आगे भारतीय किसान संघ की बीकानेर जिला कार्यकारिणी के द्वारा किसानो को समस्याओ के समाधान के लिए आगे की रणनीति की जायेगी, जिसकी सूचना दे दी जायेगी। आज की सभाओं में किशन लाल, भैरा राम,अजीत सिंह, रामरख, रामूराम, रवि, नानूराम, सुरेश, प्रहलाद आदि साथ रहे।

Join Whatsapp 26