
पानी को लेकर पार्षद के नेतृत्व मे जलदाय विभाग का किया घेराव






बीकानेर। पिछले काफी ,समय से पानी को लेकर हाहकार मचा है हर रोज परेशान पार्षद प्रदर्शन करने पर उतारू है। कल पुलिस लाइन के पास पार्षद के नेतृत्व में मौहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग का घेराव किया ओर सड़क को जाम कर दिया। ऐसा ही सूचना आज सुबह आयी है। जब वार्ड 52 के पार्षद महेन्द्र बडगुजर पानी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए है। जानकारी मिली है अन्य कांग्रेसी पार्षद भी मौके पर पहुंच रहे है। इस सम्बंध में महेन्द्र बडग़ुजर ने बताया कि लोग पानी के लिए रोज हमारे कपड़े फाड़ते है। हम अधिकारियों से दस टेंकर की मांग करते है तो 2 टेंकर ही मुश्किल से आते है। ऐसे में लोगों का गुस्सा हम पर निकलता है।


