[t4b-ticker]

कोच नरेन्द्र कस्वां के नेतृत्व मे राजस्थान टीम ने 30 साल बाद स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक

कोच नरेन्द्र कस्वां के नेतृत्व मे राजस्थान टीम ने 30 साल बाद स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जीता स्वर्ण पदक

बीकानेर :- 69वीं स्कूली राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बाड़मेर राजस्थान मे हुआ, जहाँ राजस्थान टीम ने टीम कोच नरेन्द्र कस्वां की कोचिंग मे शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले मे हरियाणा की टीम को 58-45 के अंक से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
राजस्थान ने कुल सात मैच खेले जिनमे फाइनल मैच हरियाणा को छोड़ कोई भी टीम राजस्थान को किसी भी मुकाबले मे चुनौती नहीं दे पाई।
राजस्थान के पंकज गवारिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले मे 21 अंक बनाये।
राजस्थान टीम का राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण कैंप राजस्थान शिक्षा विभाग बीकानेर के अनुभवी बास्केटबॉल कोच नरेन्द्र कस्वां के नेतृत्व मे 18 दिसम्बर 2025 से 1जनवरी 2026 तक बाड़मेर मे आयोजित हुए जहाँ खिलाड़ियों की स्किल, युक्ति, कोर्डिनेशन पर बारीकी से काम किया गया जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान टीम पूरी प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन कर 30 वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर निदेशालय खेलकूद अनुभाग मे अधिकारी हेमाराम गाट, उपजिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा, प्रिंसिपल शिखा ऐरन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेसला मोहन सिहाग, जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत, हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल व राजस्थान के खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों ने टीम कोच नरेन्द्र कस्वां, खिलाड़ियों को बधाई दी।
स्वर्ण पदक विजेता टीम मे निम्न खिलाडी थे।
ऋषि राजोरिया कप्तान, मनीष माल, दिव्यांश शेखावत, पंकज गावरिया, संस्कार सैनी, शैलेश मीणा, गौरव लोछल, हिमांशु, अजय गावरिया, महिपाल सिंह, चन्द्रवीर सिंह, विष्णु टीम कोच नरेन्द्र कस्वां, राजेन्द्र सिंह शेखावत थे।

Join Whatsapp