आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में 25प्रतिशत सीटाें पर हाेगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 10 अप्रैल से - Khulasa Online आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में 25प्रतिशत सीटाें पर हाेगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 10 अप्रैल से - Khulasa Online

आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में 25प्रतिशत सीटाें पर हाेगा निशुल्क प्रवेश, आवेदन 10 अप्रैल से

 

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी है। 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरू करने के प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजे हैं। राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा निदेशालय निशुल्क प्रवेश का टाइम फ्रेम जारी करेगा।
सोमवार को इस संबंध में जयपुर के शिक्षा संकुल में स्कूल शिक्षा परिषद और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावों पर हरी झंडी मिलने के बाद 10 अप्रैल से निशुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा। पेरेंट्स को आवेदन के लिए 20 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर लॉटरी के जरिए स्टूडेंट्स का वरीयता क्रम निर्धारित होगा और मई में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पिछले सत्र में अप्रैल की जगह अक्टूबर में शुरू हुआ था निशुल्क प्रवेश का प्रोसेस
कोविड के कारण पिछली सत्र में आरटीई में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया सात माह विलंब से शुरू हुई। आमतौर पर आरटीई में निशुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू हो जाती है। लेकिन कोविड के कारण पिछले सत्र में स्कूल सितंबर से खुलो गए। वहीं आरटीई में प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक लिए गए। नवंबर से निशुल्क प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई।
कोरोना के कारण यह सेशन भी लेट, होम एग्जाम अप्रैल के बजाय मई में होंगे खत्म
कोविड-19 के कारण वर्तमान शिक्षा सत्र भी प्रभावित हुआ है। यही कारण है कि नया शिक्षा सत्र 2022-23 इस बार 1 मई से शुरू नहीं हो पाएगा। होम एग्जाम इस बार 28 अप्रैल से 11 मई तक चलेंगे। इस कारण मई के अंतिम सप्ताह से नया सत्र शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26