किसी भी हालत में रात आठ बजे के बाद शराब की बिक्री नही हो: अधिकारियों को लगाई जमकर लगाई फटकार

किसी भी हालत में रात आठ बजे के बाद शराब की बिक्री नही हो: अधिकारियों को लगाई जमकर लगाई फटकार

किसी भी हालत में रात आठ बजे के बाद शराब की बिक्री नही हो: अधिकारियों को लगाई जमकर लगाई फटकार
बीकानेर। जिले में अवैध शराब बिक्री जोरों पर है। रात आठ बजे बाद भी शहर में चोरी-छिपे तो गांवों कस्बे व राजमार्गों पर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। वहीं बीकानेर में आबकारी विभाग राजस्व अर्जित करने में भी पिछड़ रहा है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रियाजुद्दीन उस्मानी ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने व राजस्व अर्जित करने में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जिला आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार भी लगाई। जिले में मदिरा उठाव, राजस्व प्राप्ति, एमनेस्टी योजना एवं निरोधात्मक कार्रवाई के कार्य भी संतोषजनक नहीं पाए गए। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। साथ ही अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए रेड व गश्त निरंतर करने की हिदायत दी।
बीकानेर 37वेंस्थान पर
आबकारी जोन बीकानेर के जिले राजस्व अर्जित करने में कमजोर रहे हैं। राजस्व अर्जित करने में बीकानेर जिला 37वें स्थान पर है, जो बेहद खराब स्थिति है। हनुमानगढ़ 10वें, अनूपगढ़ 11वें, श्रीगंगानगर 15वें स्थान पर है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त उस्मानी ने अधिकारियों को राजस्व अर्जित अधिकाधिक करने एवं रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को नोटिस
बीकानेर जिले के दस अघिकारियों को नोटिस थमाए गए हैं। अवैध शराब बिक्री को रोकने के प्रयास करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ सत कार्रवाई करेंगे। बीकानेर जिला राजस्व अर्जित करने में भी बहुत पिछड़ा हुआ है।
रियाजुद्दीन उस्मानी,अतिरिक्त आबकारी आयुक्त बीकानेर जोन

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |