Gold Silver

निर्माणाधीन दीवार व सीसीटीवी कैमरे तोड़े, चार लोग नामजद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। निर्माणाधीन दीवार व सीसीटीवी कैमरे तोडऩे का मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र रंगरेज भवन के पास मौहता सराय की है। इस संबंध में मुश्ताक अली ने गुलजार बस्ती निवासी मोहम्मद सलीम, फड़ बाजार निवासी अ.वाहिद, फड़ बाजार निवासी भल्लू पंजारा (साबिर अली), गुलजार बस्ती निवासी नईमुद्दीन उर्फ भाणू व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उक्त मुल्जिमों ने एकराय होकर उसके घर में निर्माणाधीन दीवार को तीन बार तोड़ दिया और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये। परिवादी ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए कोई स्टे नहीं है और न ही न्यायालय द्वारा कोई रोक-प्रतिबंध। पुलिस ने परिवादी की लिखित रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26