
7 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक,बालिका चयन प्रतियोगिता 26 अगस्त से






बीकानेर। जिला स्तरीय 7 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक,बालिका चयन प्रतियोगिता 26 अगस्त से स्थानीय परफेक्ट चेस एकेडमी में आयोजित होगी। ज़िला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोडा ने बताया की इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।मुख्य संरक्षक एड एस एल हर्ष मोहरा चलकर इसकी शुरुआत करेंगे। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए भानु आचार्य तथा आनंद व्यास को मुख्य निर्णायक बनाया हे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी कपिल पंवार,शैलेश गुप्ता या बी डी हर्ष को अपने आयु के साक्ष्य सहित एंट्री दे सकते हे।प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को ट्रॉफी आदि इनाम में दिए जायेंगे।अधिक जानकारी के लिए जिला सचिव अनिल बोड़ा से संपर्क किया जा सकता हे।


