
अंडर 23 व 23 अगस्त व अंडर 16 की ट्रायल 5 सित. को






अंडर 23 व 23 अगस्त व अंडर 16 की ट्रायल 5 सित. को
बीकानेर। अंडर 23 की ट्रॉयल 23 अगस्त और अंडर 16 की ट्रायल 5 सितंबर को जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के द्वारा अंडर 23 की ट्रॉयल 23 अगस्त को और अंडर 16 की ट्रायल 5 सितम्बर को सादुल क्लब मैदान में होगी। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अफरोज खान ने बताया कि ट्रायल सुबह 7.30 बजे ली जाएगी। ट्रॉयल के द्वारा बीकानेर की अंडर 23 और अंडर 16 की टीम का चयन किया जाएगा। जो आगामी आरसीए द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 23 और अंडर 16 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिनका जन्म 1.9.2002 के बाद हुआ है वो अंडर 23 की ट्रॉयल में व जिनका जन्म 1.9.2009 के बाद और दिनांक 31.08.2011 से पहले हुआ हो वो अंडर 16 की ट्रायल में भाग ले सकते है। इच्छुक खिलाड़ी को अपने साथ आधार जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है।

