
बीकानेर में अंडर-16 क्रिकेट लीग का आगाज, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा





बीकानेर में अंडर-16 क्रिकेट लीग का आगाज, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा
बीकानेर। डेजर्ट शाइन क्रिकेट एकेडमी और संजय हर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक से दस दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंडर-16 क्रिकेट लीग का आगाज शुक्रवार को एक भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य न्यायालय, किशोर बोर्ड, किरण गौड़ व एडवोकेट राजीव गौड़ ने लीग की टी-शर्ट का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में एकेडमी के प्रकाश चूरा, कपिल हर्ष, विक्रांत आचार्य, रविशंकर पुरोहित, महेन्द्र पुरोहित सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरिराज पुरोहित ने किया। इस लीग में शहर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
सदस्य न्यायालय, किरण गौड़ ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। अकादमी के संस्थापक, प्रकाश चूरा ने बताया कि इस लीग का आयोजन युवाओं में क्रिकेट के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में प्रतिभा का विकास होता है और वे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित होते हैं।


