
बीकानेर: अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला




बीकानेर: अनियंत्रित वाहन की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
खुलासा न्यूज़, नोखा। कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग रायसर रोड पर रेलवे फाटक के पास गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेल लाइन के किनारे बनी मोटर मैकेनिक की दुकानों के सामने लगा बिजली का पुराना और मजबूत पोल एक अनियंत्रित वाहन की टक्कर से टेढ़ा होकर गिरने की स्थिति में आ गया। जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे की है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने पोल को टक्कर मार दी। इस हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन टक्कर के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकल आए और स्थिति देखी।
घटना के बाद जागरूक लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई। गनीमत यह रही कि उस समय दुकानों के सामने कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पोल को हटाया और नया पोल लगाया।




