
शहर के इस इलाके में अनियंत्रित ट्रक खंभे से टकराया, बड़ा हादसा टला






शहर के इस इलाके में अनियंत्रित ट्रक खंभे से टकराया, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी – करमीसर रोड पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक अनियंत्रित ट्रक अचानक सडक़ किनारे लगे खंभे से टकरा गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय सडक़ पर लोगों की भारी आवाजाही थी, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर तेज गति से खंभे में जा घुसा। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इक_ी हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।अगर ट्रक खंभे की जगह किसी दुकान या भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक बाधित रहा।


