
अनियंत्रित ट्रक चढ़ा पुलिया पर, नहर में गिरने से बाल-बाल बचा







बीकानेर. लूणकरणसर के राजमार्ग 62 पर रविवार को सुबह अनियंत्रित ट्रक नहर की पुलिया पर चढ़ा। 10 वाली पुली के पास रेलिंग तोड़कर पुलिया पर चढ़ गया। जिससे सीमेंट से भरा ट्रक नहर में गिरने से बाल-बाल बच गया। चालक व परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को पुलिया से उतरा जा रहा है।


