अनियंत्रित होकर पुलिस थाने की चौकी से टकराया ट्रेलर, बड़ा हादसा टला ट्रक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा

अनियंत्रित होकर पुलिस थाने की चौकी से टकराया ट्रेलर, बड़ा हादसा टला ट्रक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा

बीकानेर। श्री गंगानगर-बीकानेर राजमार्ग 62 पर महाजन बस स्टैंड पर बुधवार रात को एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिस थाने की चौकी से टकरा गया। ट्रेलर चौकी तोड़ मलबे के ढ़ेर पर चढ़ गया। रात का समय होने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार देर रात को एक ट्रेलर बीकानेर की तरफ जा रहा था। महाजन बस स्टेण्ड पर सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर मे ट्रेलर अनियंत्रित होकर थाने के आगे बनी चौकी से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रेलर चौकी तोडकऱ मलबे के ढ़ेर पर चढ़ गया।जिससे ट्रेलर की डीजल टंकी फट गई और डीजल सडक़ पर बिखर गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मी व होटल संचालक मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर ट्रेलर को मलबे से नीचे उतारा गया। गौरतलब है बस स्टेण्ड पर काफी भीड़ रहती है। पुलिस चौकी पर दिन में काफी संख्या में सवारियां बैठी रहती है। हादसा रात के समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |