Gold Silver

अनियंत्रित पिकअप ने कार को मारी टक्कर, डॉक्टर दंपति घायल

बीकानेर। लखासर के पास हाइवे पर एक अनियंत्रित तेज गति से दौड़ती पिकअप ने एक कार को टक्कर मार दी है। कार में सवार डॉक्टर दंपति घायल हो गए है जबकि ड्राइवर चोटिल हुआ है। झुंझुनूं निवासी 46 वर्षीय मनोचिकित्सक डॉक्टर कपूर थालोड़ तथा उनकी पत्नी 39 वर्षीय स्कूल लेक्चरर विनीता थालोड़ घायल हुई है। डॉक्टर दंपति बीकानेर की ओर जा रहें थे और सामने से आ रही पिकअप से उनकी वेगनार कार टकरा गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। यहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया।

Join Whatsapp 26