[t4b-ticker]

अनियंत्रित पिकअप विद्युत पोल से टकराकर दीवार से टकराई, पोल व दीवार टूटी

बीकानेर। तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल टूट गये। इस हादसे में एक मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा गंगाशहर रोड़ पर सिने मैजिक के सामने हुआ है। सिने मैजिक के सामने रहने वाले घमाराम माकड़ ने गंगाशहर पुलिस थाने में पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी चालक बहुत तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप परिवादी के घर सामने लाईट पोलों से टकरा गई और पोल टूट गये। साथ ही गाड़ी परिवादी के घर की दीवार से भी टकराई, जिससे घर की दीवार भी टूट गई। पुलिस ने मामले में परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच गंगाशहर थाना के सहायक उप निरीक्षक ताराचंद को सौंपी गई है।

Join Whatsapp