Gold Silver

अनियंत्रित होकर जीप पलटी, तीन जने बुरी तरह से घायल

बीकानेर। लूणकरनसर में स्टेट हाइवे पर हनुमान नगर के पास शुक्रवार को एक हादसा हो गया। एक जीप के अनियंत्रित होकर स्टेट हाइवे पर पलटने से जीप में सवार तीन जने घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। जीप में सवार सभी लोग सरदारशहर के पूनूसर से लूणकरनसर आ रहे थे। टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि हादसे में राजू (45), मदन (43), प्रताप (46) घायल हो गए। घायलों को पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने अस्पताल पहुंचाया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्टेट हाइवे पर हनुमान नगर कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर एक जीप पलट गई। पीछे से आ रही बोलेरो वाले ने घायलों को लूणकरनसर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि जीप में सवार सभी लोग पूनूसर सरदारशहर से लूणकरनसर के पास किसी बैठक में जा रहे थे। इस मार्ग पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। लूणकरनसर से महाजन और अरजनसर के बीच भी जगह-जगह सडक़ हादसे हो रहे हैं। जिन पर नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं।

Join Whatsapp 26