
अनियंत्रित हुई कार टिन शेड में भिड़ी, एक व्यक्ति घायल






बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला में एक कार अनियंतत्रित होकर टिन शेड में जा भिड़ी। इस दौरान पैदल चल रहा राहगीर घायल हो गया। 6डीडब्ल्यूडी निवासी 38 वर्षीय ईमीलाल नायक घायल हुआ। ईमीलाल को सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया गया। इसके बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।


