Gold Silver

अनियंत्रित हुई कार गढ्ढे में गिरी 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी मंदिर में माथा टेकने आ रहे 5 दोस्तों की सडक़ हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मोड़ पर अनियंत्रित होने से इनकी कारें सडक़ किनारे गड्ढे में गिर गई। हादसे में मरने वाले और घायल हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं।
हादसा हनुमानगढ़ के भिरानी थाना क्षेत्र में हुआ। एसआई रामकरण ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11 बजे पुलिस को छानी बड़ी रोही में सडक़ हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो 2 कार सडक़ किनारे बने गहरे गड्ढे में गिरी हुई थी। दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए थे।
हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को भादरा अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। घायलों को हरियाणा के हिसार और अग्रोहा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।
एसआई रामकरण ने बताया कि 2 कारों में 10 दोस्त हरियाणा से हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में माथा टेकने आ रहे थे। हरियाणा से राजस्थान में प्रवेश करने के बाद झांसल गांव के पास जैसे ही मोड़ आया, कारें अनियंत्रित हो गईं और सडक़ किनारे बने गड्ढे में जा गिरी।
एएसआई कालूराम ने बताया कि मृतकों की पहचान चतर सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुलेखचंद सैनी निवासी गन्दापुर, विकास उर्फ विक्की पुत्र गुरमेल सिंह जाट निवासी जीवरेड़ी, सचिन पुत्र रामेश्वर दास निवासी घनगौरी, राजन पुत्र श्यामसिंह घनगौरी और नरेंद्र पुत्र जगतसिंह निवासी लाडवा, हरियाणा के रूप में हुई है।
घायलों की पहचान साहिल, राहुल, आकाश, अरविंद और विमल के रूप में हुई है। घायलों का इलाज हरियाणा के हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Join Whatsapp 26