अनियंत्रित कार नहर में गिरी, मां- बेटे को निकाला बाहर

अनियंत्रित कार नहर में गिरी, मां- बेटे को निकाला बाहर

सूरतगढ़। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर पालीवाला के निकट बुधवार को राज कैनाल में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए कार सवार एक महिला व उसके बेटे को बाहर निकाला। सूचना पर सदर पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल ने बताया कि 18एफ निवासी जसपाल कौर अपने बेटे के साथ गांव 28 पीबीएन में अपनी मां से मिलकर वापस श्रीगंगानगर की ओर जा रही थी, कि हाईवे पर सामने से किसी अन्य वाहन की तेज रोशनी पडऩे पर कार अनियंत्रित होकर राज कैनाल नहर में गिर गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांव तीन एलएनपी निवासी युवक भगवान सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए नहर में कूदकर कार के पीछे का शीशा तोडक़र महिला व युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचे कार को जेसीबी की सहायता से नहर से बाहर निकाला। सूचना पर जसपाल कौर के परिजन भी मौके पर पहुंचे व किसी अन्य वाहन से उन्हें अपने साथ घर ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |