
अनियंत्रित होकर गाड़ी घुसी क्राउन पार्क में,देखे विडियो






बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित पब्लिक पार्क में एक कार अनियंत्रित होकर काउन पार्क में जा घुसी। इसमें एक जना घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही कार मोटरसाईकिल को बचाने के चक्कर में काउन पार्क की दीवार तोड़ते हुए पार्क में जा घुसी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया और कार थाने ले गई। पुलिस ने घायल युवक अभिषेक को ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया है। बताया जा रहा है कि कार में तीन जने सवार थे। जिसमें एक युवक व युवति भी शामिल रहे। जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गये।
https://youtu.be/DBa5cDd-Pxc


