Gold Silver

अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई 4 लोगों की मौके पर ही मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। नागौर जिले के खींवसर में देर रात एक अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों के आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। सभी मृतक सांचौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो अपने गांव से मुकाम विश्नोई समाज के तीर्थ स्थल जा रहे थे। इस दौरान नागड़ी रोड पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई। जो एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 पुरुष और 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान सांचौर के डडूसन गांव के रहने वाले रामूराम विश्नोई, भीखाराम विश्नौई, केली देवी और चैनी देवी के रूप में हुई।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर खींवसर थाना सीओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मौके का मुआयना किया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जिसे पिकअप को साइड कर खुलवाया गया।

Join Whatsapp 26