Gold Silver

अनियंत्रित बोलेरो टकराई ट्रेक्टर से, चालक की मौत

खुलासा न्यूज़। कोलायत थाना क्षेत्र में झझु गांव में शाम करीब 6.30 बजे गुरूवार को एक बोलेरो ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिससे बोलेरो चालक की मौत हो गई। दासौड़ी गांव निवासी करनाराम पुत्र किशनाराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई 47 वर्षीय गेनाराम खारी से दासौड़ी आ रहा था। गांव झझु से करीब 2 किलोमीटर आगे सड़क पर अचानक गायों का झुंड आ गया। जिन्हें बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित हो गई व आगे से आ रहें ट्रेक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में घायल गेनाराम को कोलायत अस्प्ताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लखपत सिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26