Gold Silver

बीकानेर में इस जगह अनियंत्रित बोलेरो बिजली के बड़े पोल से टकराई

बीकानेर। कुछ ही देर पहले एक ओर सड़क दुर्घटना में एक जना घायल हो गया है। बीदासर रोड पर गांव रीड़ी 132 केवी जीएसएस के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के बड़े पोल में जा गिरी। बोलेरो में एक महिला सहित तीन जने सवार थे जिनमें चालक को चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक बरजांगसर निवासी हेमनाथ को चक्कर आ जाने के कारण गाड़ी अतियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पोल भी एक ओर झुक गया है।

Join Whatsapp 26