
अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरा,व्यापार संघ के अध्यक्ष की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल थाना क्षेत्र में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होने होकर पलटने से गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की हुई मौत है। इस हादसे में एक महिला सहित दो अन्य घायल हो गये है। पुलिस के अनुसार पूगल बीकानेर सड़क मार्ग पर बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने से खाजूवाला संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष मनफूल गिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही 6 पीएचएम निवासी रामरतन खींचड़ व एक महिला घायल हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पहुंची और108 की सहायता से पूगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर दोनों घायलों को बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया गया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष मनफूल गिला की मौत की खबर के बाद खाजूवाला क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी।


