बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया आग से जला, चालक ने कूदकर बचाई जान

बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया आग से जला, चालक ने कूदकर बचाई जान

बीकानेर। जिले के लूणकरनरसर तहसील के राजमार्ग 62 पर किस्तुरिया गांव के समीप को एक बेकाबू ट्रक के सडक़ के किनारे खड़े पेड़ से टकराने पर आग लग गई आग से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया गनीमत रही कि हादसे में जख्मी चालक ने आग लगने से पहले ट्रक से कूदकर जान बचाई जानकारी के मुताबिक पंजाब की रामा मंडी से सल्फर से भरा ट्रक गुजरात के वापी जा रहा था तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर किस्तुरिया गांव के समीप सोमवार रात करीब 3:30 बजे तेज गति से चल रहे ट्रक के आगे अचानक नील गाय आ गई इस दौरान नीलगाय को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुआ ट्रक सडक़ के किनारे खड़े खेजड़ी के पेड़ से टकरा गया हादसे में पेड़ से टकराने के साथ ही ट्रक के आगे के हिस्से में आग लग गई दुर्घटना में पंजाब के बठिंडा निवासी ट्रक चालक जसवीर सिंह के चोट लगने से घायल हो गया हादसे की सूचना मिलने के बाद खारा टोल नाके के कार्मिक राकेश गर्वा शीशपाल ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार किया गया हादसे के बाद मौके पर पहुंची लूणकरणसर पुलिस ने ट्रक में आग लगने के बाद बीकानेर से दमकल बुलाई गई तथा दमकल से करीब 2 घंटे की सक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया दुर्घटना में ट्रक जलने के साथ ही भरे अधिकांश सल्फर का नुकसान हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |