
बेकाबू टैंकर एसडीएम ऑफिस में घुसा,एक की मौत,दो गंभीर घायल





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थानान्तर्गत एक बेकाबू टैंकर उपखंड कार्यालय में जा घुसा। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हुए। इनमें से दो गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय श्रवण पुत्र ओमप्रकाश छत्तरगढ़ की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में
राकेश पुत्र शंकरनाथ,अशोक पुत्र राजेंद्र नाथ,दुकानदार सुन्दरलाल पुत्र रामसिंह मीणा घायल हो गये। बताया जा रहा है कि संसादेसर निवासी रमेश तेजगति से टैंकर चला रहा था। इस दौरान उसका टैंकर अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकराकर एसडीएम कार्यालय की दीवार तोड़ते हुए पास में बने खोखे में जा घुसा। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


