
बेकाबू कोरोना का लगातार बीकानेर में आक्रमण जारी,आज पॉजिटिव इन इलाकों से हुए रिपोर्ट





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। जहां रोजाना दो सौ से ज्यादा मरीज रिपोर्ट हो रहे है। हालात यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक कोरोना ने अपने पैर पसार लिये है। जिसके चलते आज 251 नये केस सामने आएं है। कुछ इलाके तो ऐसे है जहां कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा मुक्ताप्रसाद,पवनपुरी,सुदर्शना नगर आदि इलाकों से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिवों में विश्वकर्मा गेट के बाहर,सुथारों की बड़ी गुवाड़,जस्सूसर गेट के बाहर,स्वामियों का मोहल्ला,नयाशहर थाना,पारीक चौक,बड़ा गणेश मंदिर के पास,नत्थूसर गेट,गोपीनाथ भवन के पास, बेणीसर बारी जुगल भवन के पास,कीकाणी व्यासों का चौक,घेरूलालजी कुंआ जस्सोलाई,बिन्नाणी चौक,सोनगिरी कुंआ,डागा चौक,सीताराम गेट के बाहर,पाबूबारी,वैद्य मघाराम कॉलोनी,कोठारी अस्पताल के सामने,मरोठी सेठिया मोहल्ला,बांठिया चौक,चोपड़ा बाडी,सुथारों की बड़ी गुवाड़,हर्षों का चौक,गोगागेट,साले की होली,बारह गुवाड़,नयाशहर थाने के पीछे,ईदगाह बारी के सामने,नत्थूसर बास,पुष्करणा स्टेडियम,एम एम ग्राऊण्ड के पीछे,राम मंदिर के पीछे,एमडीवी,चांडकों की गली,जवाहर नगर,नत्थूसर बास,अन्त्योदय नगर,बंगलानगर,मुक्ता प्रसाद ,सर्वोदय बस्ती,पूगल रोड,रामपुरा बस्ती गली नं 12,पुरानी गिन्नाणी,इन्द्रा कॉलोनी,सुभाषपुरा,हनुमान हत्था,गंगानगर रोड,महिला मंडल स्कूल के पास,कचहरी के सामने,डागा बिल्डिग़ ,मयूर विहार,नवज्योति कॉलोनी ,सादुलगंज ,जेएनवीसी ,तिलकनगर ,चाणक्य नगर ,वृन्दावन एनक्लेव ,शिवबाड़ी,अम्बेडकर सर्किल ,जयपुर रोड,राज नगर,के के कॉलोनी,सिविल लाईन्स,सदुर्शना नगर,रानीबाजार,वल्लभ गार्डन,जोशीवाड़ा,कोटगेट,फड़बाजार,मीट मार्केट,शिव मार्केट तोलियासर गली,कमला कॉलोनी,धोबी तलाई,चोरडिया चौक,किसमीदेसर,पाबू चौक,हैड पोस्ट ऑफिस के पास,पुरानी लेन,इन्द्रा चौक गंगाशहर,नोखा रोड,बज्जू कोलायत ,खाजूवाला ,पुलिस थाना पूगल ,पूगल ,कोटड़ी कोलायत ,खारड़ा ,लालमदेसर मगरा ,महाजन,नाल पुलिस थाना,नापासर तथा उदासर के कई मरीज शामिल है।


