बेकाबू कोरोना:आज 309 पॉजीटिव के बाद फिर आएं 93 पॉजीटिव

बेकाबू कोरोना:आज 309 पॉजीटिव के बाद फिर आएं 93 पॉजीटिव

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को 538 कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद सोमवार सुबह ही 309 नए पॉजीटिव सामने आ गए हैं। वहीं 93 नये पॉजीटिव की एक ओर लिस्ट जारी हुई है। इसको मिलाकर 403 संक्रमित सोमवार को आ चुके है। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 1527 सैंपल में से 309 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। उधर, कोरोना से दो जनों ने दम तोड़ दिया है। इसमें एक बीकानेर का 38 वर्षीय युवक,बड़ा बाजार निवासी 87 वर्षीय महिला,बीकानेर के एक युवक,नागौर निवासी की मौत हुई है। वहीं रविवार को पांच जनों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ा था।
शहर-गांव से आधे-आधे
सोमवार सुबह मिले 309 पॉजीटिव केस में आधे शहर से हैं तो आधे गांव से भी है। 161 रोगी बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों से है तो 148 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। सबसे ज्यादा पॉजीटिव दे रहे नोखा से इस सूची में महज पांच पॉजीटिव ही जुड़ सके हैं। ऐसे में शाम तक आने वाली सूची में यह संख्या बढ़ सकती है। खास बात यह है कि पहली लहर में कोरोना गांवों में नहीं था। इस बार गांव शहर को टक्कर दे रहे हैं।
इन क्षेत्रों से आ रहे हैं पॉजीटिव केस
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में हो रही जांच की रिपोर्ट सोमवार सुबह भी जारी हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ में 72 नए पॉजीटिव केस आए हैं जिसमें सेरुणा, आडसर बास, कालूबास, लखासर और बिग्गा बास के पॉजीटिव शामिल है। इसी तरह नापासर, उदासर, उदयरामसर, बरसिंहसर, हंसासर व नाल में 28 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। डागा, सेठिया, डागा प्रोल, बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, शीतला गेट, सुथारों की बड़ी गुवाड़ व भुजिया बाजार क्षेत्र में 23 नए पॉजीटिव है। इसी तरह जयपुर रोड, तिलक नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुल गंज, आंबेडकर कॉलोनी में 22 नए केस है। गंगापुरा, गजनेर, दासौड़ी व श्रीकोलायत में 21, वल्लभ गार्ड, सुर्दशना नगर, पटेल नगर में 18, पंडित धर्मकांटा व बंगला नगर में 18, जैतपुरा, राजासर भाटियान में 15, साले की होली, जस्सूसर गेट व ईदगाह बारी के आसपास 10, बीछवाल, समता नगर में दस, कीर्ति स्तम्भ, पुरानी गिन्नाणी व इंद्रा कॉलोनी में 9, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, में 9, गंगाशहर में आठ, पीबीएम अस्पताल के मेडिकल स्टूडेंटस में 8, मुरलीधर व्यास नगर और नत्थूसर बास क्षेत्र में 7, रामपुरा बस्ती गली संख्या सात में भी सात पॉजीटिवव केस है। पूगल में सात, कक्कू, दावां, कुचौर आधुनी व नोखा में पांच, भट्‌टडों का चौक, आचार्यों का चौक, पुष्क रणा स्टेडियम के पास चार, हनुमान हत्था व तुलसी सर्किल में चार, विवेक नगर, सुभाषपुरा में दो, सुनारो की बड़ी गुवाड व मिल्ट्री अस्पताल में एक-एक रोगी मिले हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |