विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को मारी डाली गोली,काफी लंबे समय चल रहा था विवाद

विवाद के चलते चाचा ने भतीजे को मारी डाली गोली,काफी लंबे समय चल रहा था विवाद

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में एक चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। युवक के पर्चा बयान लेने पुलिस की एक टीम श्रीगंगानगर अस्पताल गई है। युवक के पर्चा बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि लीलावाली निवासी प्रहलाद पुत्र ओमप्रकाश कड़वा का अपने भतीजे अनुरीत पुत्र सुभाष चंद्र जाट के साथ पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।  10 बजे सूचना मिली कि जमीनी विवाद को लेकर प्रहलाद ने अपने भतीजे अनुरीत पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अनुरीत को इलाज के लिए हनुमानगढ़ जिला हॉस्पिटल में भेजा गया था, लेकिन गंभीर हालत में उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर चाचा-भतीजा में पहले भी 2 मुकदमे चल रहे हैं। एक मामले की जांच डीएसपी संगरिया के पास है, जबकि दूसरे मामले की जांच सदर थाना प्रभारी लखबीर सिंह जांच के पास है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |