[t4b-ticker]

सड़क हादसे में चाचा की मौत, भतीजा घायल

पाली। सड़क हादसे में चाचा की मौत हो गई, वहीं उसका भतीजा घायल हो गया। बाइक स्लिप होने से डिवाइडर से टकरा गई थी। शव को पाली के सांडेराव हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया है। सांडेराव SHO सरजिल मलिक ने बताया कि हादसा गुरुवार को केनपुरा के पास हाइवे पर हुआ। गुंदोज निवासी 40 साल के बाबूलाल पुत्र गलाराम घांची अपने 16 साल के भतीजे कमलेश के साथ बाइक से गुंदोज की तरफ जा रहा था। इस दौरान केनपुरा के पास बाइक स्लीप हो गई और चाचा-भतीजे दोनों नीचे गिर गए। बाबूलाल घांची का सिर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे में 16 साल के कमलेश को मामूली चोट आई।

Join Whatsapp