ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती, किसानों को हो रहा बड़ा नुकसान, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब

ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती, किसानों को हो रहा बड़ा नुकसान, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण खासे परेशान है। घंटों-घंटों बिजली कटौती की जा रही है। जिससे किसानों व ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्रामीण इस समस्या को लेकर जब संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास जाते है तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। यह समस्या किसी एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि पूरे जिले के ग्रामीणों में बनी हुई है। किसानों की फसले नष्ट हो रही है। किसान लगातार विरोध दर्ज करवा रहे है, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कब चली जाए कोई पता नहीं और वापिस कब आए इसका को अनुमान नहीं। आधी रात को बिजली कट कर दी जाती है तो दोपहर तक वापिस आती है और दोपहर में कट करने के बाद देररात को बिजली सप्लाई की जा रही है। विद्युत विभाग की इस अव्यवस्था के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। इसी समस्या के चलते श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गामीणों ने विभाग के अधिकारियों का घेराव कर डाला। ग्रामीणों का कहना है कि अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जो घंटों-घंटों तक वापिस नहीं आती। इस बिजली कटौती के कारण काम-धंधे ठप हो रहे है। किसानों की खेतों में खड़ी फसले नष्ट हो रही है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों समस्या का समाधान करने की बजाय यह तर्क दिया कि 400 ग्रिड सब स्टेशन पर ट्रिपिंग व सूरतगढ़ की तीन इकाईयां बंद होने की जानकारी दी। ऐसे में ग्रामीणों ने जयपुर कूच करने की चेतावनी दे डाली। इसी तरह कोलायत व नोखा विधानसभा क्षेत्र में भी अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। पिछले कई दिनों से ग्रामीण इस समस्या से परेशान है, कई मर्तबा शिकायतें दर्ज करवा दी गई, लेकिन समस्या का हल नहीं किया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |