
अघोषित और घोषित बिजली कटौती का दौर फिर से शुरु , मानसून में बढ़ेगा संकट






राजस्थान में फिर से बिजली संकट गहरा गया है। अघोषित और घोषित बिजली कटौती का दौर फिर से शुरु हो गया है। शहरी इलाकों में 2 घंटे और ग्रामीण-कस्बाई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली गुल होना शुरु हो गई है। ग्रामीण इलाकों में घोषित तौर पर तीनों बिजली कम्पनियां- जयपुर,जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगम रोस्टर के आधार पर फीडर चलाकर करीब 2 करोड़ 5 लाख यूनिट तक रोजाना बिजली कटौती कर रही हैं। प्रदेश में 29 करोड़ 32 लाख यूनिट प्रतिदिन डिमांड है। जबकि 27 करोड़ 28 लाख 2 हजार यूनिट तक बिजली सप्लाई कम्पनियां दे पा रही हैं।
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर डिस्कॉम एरिया में 54 फीडर्स से, अजमेर डिस्कॉम एरिया में 46 फीडर्स से और जोधपुर डिस्कॉम एरिया में भी 46 फीडर्स से लम्बी देरी तक बिजली की कटौती की जा रही है। जबकि जयपुर डिस्कॉम 37, अजमेर डिस्कॉम 33 और जोधपुर डिस्कॉम 25 फीडर्स से आधे घंटे से कम देरी के लिए भी कटौती कर रहे हैं। शहरी इलाकों में अनप्लांड शटडाउन, मेंटीनेंस और फाल्ट के नाम पर बिजली जाने से लोग परेशान हैं।


