एकराय होकर पति-पत्नी के साथ की मारपीट, लज्जा भंग करने का भी आरोप

एकराय होकर पति-पत्नी के साथ की मारपीट, लज्जा भंग करने का भी आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एकराय होकर पति-पत्नी के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर हथियारों से लैस होकर रंजिवश बाद तैयारी के उसकी ढाणी पर हमला बोल दिया और जबरदस्ती ढाणी में घुसकर उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट की व लज्जा भंग की। गहने पहले हुआ फुलड़ा तोड़ लिया तथा उसके पुत्र के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला किया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने सियाणा निवासी विक्रम सिंह, सुमेर सिंह, मगेजसिंह, लम्माणा भाटियान निवासी सोहनसिंह, सांईसर निवासी किशन सिंह, रामकिशोर, लूणा निवासी नख्तसिंह, तेजसिंह, हंदा निवासी महेन्द्र ङ्क्षसह, खिखनियां निवासी दयालसिंह, खेतोलाई भाटियान निवासी नख्तसिंह, खेतोलाई मुलवान निवासी भादरसिंह, हंदा निवासी धन्नेसिंह व सात-आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |