
दुकान पर बैठे युवक को एकराय होकर की मारपीट






बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते मारपीट करने का मामला जसरासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बनिया निवासी विष्णु पुत्र राजाराम बिश्नोई ने 10-15 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई रामावतार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 28 जनवरी को वह अपने पिता व भाई के साथ अपनी खल चुरी परच्यून की दुकान पर बैठा था। इस दौरान बनिया निवासी बजरंग पुत्र सांवरलाल, सागर पुत्र सांवरलाल, सांवरलाल पुत्र मांगीलाल, पवन पुत्र सांवरलाल, मांगीलाल पुत्र लेखराम, माडिया निवासी जगदीश पुत्र सहीराम, दिलीप कुमार पुत्र सहीराम, कूदसू निवासी महेन्द्र, काकंडा निवासी संपत पुत्र बंशीलाल व 10-15 लोग एकराय होकर हाथों में हथियार लेकर उसकी दुकान पर आए और कहा कि पूर्व में किया मुकदमा वापस ले लो अन्यथा जान से मार देंगे। इस पर परिवादी के पिता व भाई वहां से भागने लगे तो आरोपियों ने उनके साथ सरिये व लाठियों से मारपीट की। जिससे दोनों के हाथ-पैर टूट गए। दुकान के गल्ले से 34 हजार रुपए निकाल लिये। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान को तोड़कर चले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


