
एकराय होकर लाठी-सरिया से किया हमला, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नशे के लिए पैसे नहीं देने पर लाठियों और सरियों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में बीकासर निवासी रेवंतसिंह पुत्र लिछमण सिंह ने सुरेन्द्र सिंह, छोटू उर्फ नरेन्द्रसिंह, मोहनसिंह, विक्रमसिंह, शिवसिंह, नरपतसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखा गांव में 24 फरवरी की सुबह 10 बजे की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके दोस्त के मकान में घुसे। जहां पर आरोपियों ने नशे के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने परिवादी पर लाठियों और सरियों से मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


