फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़ । अगर आप फेसबुक यूजर हैं और किसी भी अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट आसानी से स्वीकार कर लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे विदेशी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके गुर्गे फेसबुक पर विदेशी लड़की बनकर पहले दोस्ती करते थे और फिर फेसबुक यूजर को एक कीमती गिफ्ट भेजने को कहते थे.

जब फेसबुक यूजर (लड़का) इनकी बातों में आ जाता, तो इनका एक साथी एयरपोर्ट का अधिकारी बनकर गिफ्ट रिलीज कराने के बदले अकाउंट में पैसे डलवा लिया करता था. इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. साथ ही एक महिला समेत पांच नाइजीरियन और दो भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया है.

ऐसे लोगों को निशाना बनाता था गिरोह

पुलिस की गिरफ्त में आए इन लोगों पर आरोप है कि ये फेसबुक का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और पैसे ठगते थे. ऐसा ही मामला फरीदाबाद सामने आया है, जब एक व्यक्ति के पास विदेशी महिला की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उसने स्वीकार कर लिया. धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर विदेशी लड़की बनकर आरोपियों ने कहा कि वो फरीदाबाद में रहने वाले युवक से प्यार करने लगी है और उसे एक गिफ्ट भेज रही है, तो युवक खुश हो गया.

इसके बाद युवक के पास कथित तौर पर एयरपोर्ट अधिकारियों का फोन आया, जिन्होंने कहा कि उसका एक पार्सल आया है और उसे इसके लेने के लिए अकाउंट में कुछ पैसे जमा कराने पड़ेंगे. इसके झांसे में आकर युवक ने पैसे जमा करा दिए, जिसके बाद विदेशी लड़की (आरोपी) ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी.

युवक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जब युवक को इस फर्जीवाड़े का एहसास हुआ, तो वह थाने पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत पांच नाइजीरियन और दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |