उमेश सक्सेना को अभय प्रकाश भटनागर सम्मान

उमेश सक्सेना को अभय प्रकाश भटनागर सम्मान

प्रथम पुण्यतिथि पर होंगे साहित्यकार पत्रकार अभय-सम्मान से विभूषित
बीकानेर। पत्रकारिता को समर्पित, बौद्विक चेतना के अग्रदूत कीर्तिशेष अभय प्रकाश भटनागर के जीवन मूल्यों एवं उनके पत्रकारिता जगत में दिए गए अवदान के साथ-साथ उनकी सकारात्मक सामाजिक भूमिका को अक्षुण रखने एवं नई पीढ़ी तक पहुंचाने हेतु उनकी स्मृति में नव गठित स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान द्वारा उनकी प्रथम पुण्यतिथि आगामी 20 जनवरी को स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी। अभय भटनागर स्मृति संस्थान की सचिव सरोज भटनागर ने बताया कि भटनागर की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्थान के निर्णय अनुसार उन्हें भावांजलि अर्पित करते हुए स्मरण-नमन किया जाएगा एवं साथ ही नगर की साहित्य एवं पत्रकारिता जगत की विभूतियों को अभय सम्मान अर्पित किया जाएगा।
भटनागर ने बताया कि नगर के वरिष्ठ साहित्यकारों जिनमें लक्ष्मीनारायण रंगा, डॉ. मदन केवलिया, और डॉ. श्रीलाल मोहता को सम्मानित किया जाएगा। वहीं पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, के. डी. हर्ष, एवं उमेश सक्सेना को सम्मान अर्पित किया जाएगा। इस प्रकार स्मृति संस्थान द्वारा नगर के गौरव को अपने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इन तीन साहित्यकारों एवं तीन पत्राकारों का चयन स्मृति संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया है। स्व. भटनागर की प्रथम पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम की तैयारियांँ संस्थान स्तर पर की जा रही है। जिसके तहत आयोजन में साहित्यकारों, जन-प्रतिनिधियों, विभिन्न कलाओं से जुड़े लोगों पत्रकारों समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |