
यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा अटैक,8 ड्रोन से किया हमला, देखे वीडियो






यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा अटैक,8 ड्रोन से किया हमला, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। रूस के कजान शहर में शनिवार सुबह यूक्रेन ने 8 ड्रोन हमले किए, जिनमें से 6 रिहायशी इमारतों पर लगे। इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है, लेकिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें ड्रोन इमारतों से टकराते दिखाई दे रहे हैं। कजान, मॉस्को से लगभग 720 किलोमीटर दूर स्थित है, और हमलों के बाद शहर के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।
यह हमला अमेरिका के 9/11 हमले की याद दिलाता है, जब 2001 में आतंकियों ने चार प्लेनों को हाईजैक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और अन्य प्रमुख इमारतों पर हमला किया था, जिसमें लगभग 3000 लोग मारे गए थे। कजान पर ड्रोन हमले को इस घटना के समान माना जा रहा है।
रूस ने कीव पर किया था हमला
इससे पहले, शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क बॉर्डर पर अमेरिकी मिसाइलें दागीं, जिससे 6 लोग मारे गए, और रूस ने जवाब में कीव पर हमला किया। यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि रूस ने जिस इमारत को निशाना बनाया, वहां कई देशों के डिप्लोमेटिक मिशन थे। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भी युद्ध समाप्त करने के लिए पुतिन से बातचीत की इच्छा व्यक्त की है।
4 महीने पहले भी रूस पर यूक्रेन ने 9/11 जैसा हमला किया था, जब सारातोव शहर की 38 मंजिला इमारत वोल्गा स्काई को निशाना बनाया गया था। इस हमले में 4 लोग घायल हुए थे, और रूस ने जवाबी हमला करते हुए यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन दागे थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और 150 से अधिक लोग घायल हुए थे।
Russia witnesses a 9/11-style attack!#Russia #Ukraine #Kazan pic.twitter.com/tprU3vw4Hr
— Anil Thakur (@Ani_iTV) December 21, 2024


