Gold Silver

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दिया, देश को संबोधित करेंगे

नईदिल्ली. ब्रिटेन में मचे सियासी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफ ा दिया। पिछले 48 घंटे में उनके 50 से ज्यादा मंत्री और सांसद इस्तीफ ा दे चुके हैं। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफ ा दे दिया।

बुधवार शाम तक कैबिनेट के 17 मंत्रियों, 12 संसदीय सचिवों और विदेशों में नियुक्त सरकार के 4 प्रतिनिधियों ने रिजाइन कर दिया था। इस्तीफ ा देने वाले सभी ने जॉनसन के काम करने के तरीकोंए लॉकडाउन पार्टी और कुछ नेताओं के सैक्स स्कैंडल को मुद्दा बनाया है।

जॉनसन के मंत्री और सांसद लगातार उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रहे थे। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान उनकी शराब पार्टी और यौन शोषण के आरोपी सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इस वजह से उनके खिलाफ और ज्यादा असंतोष बढ़ गया था।

हालांकि विवाद बढ़ता देख जॉनसन ने मंगलवार को माना कि पिंचर को सरकार में शामिल करने का उनका फैसला गलत था। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी। च्ड के माफी मांगने के कुछ मिनट के बाद ही दोनों मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।

पीएम पद के दावेदार ऋ षि सुनक की पत्नी अक्षता भी हुईं एक्टिव
नए च्ड की रेस में पूर्व वित्त मंत्री ऋ षि सुनक और फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी लिज ट्रस आगे हैं। कोरोना राहत पैकेज के कारण सुनक खासे लोकप्रिय हैं। च्ड पद की दावेदारी में आगे चल रहे ऋ षि सुनाक के घर पर खासी गहमा गहमी रही। ऋ षि की पत्नी अक्षता मूर्ति भी एक्टिव हो गई हैं। अक्षता इंफ ोसिस के को.फ ाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

अक्षता का यूं खुद पत्रकारों के लिए ट्रे में चाय लेकर आना ब्रिटिश प्रेस में चर्चाओं का कारण बन रहा है। पीएम पद के दावेदारों में वर्तमान वित्त मंत्री नदीम जहावी और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट भी दौड़ में हैं। माना जा रहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री पैनी मॉरडॉट भी अपनी दावेदारी जता सकती हैं। बोरिस जॉनसन के खिलाफ पिछले काफी समय से पैनी मुखर रही हैं। ब्रिटिश पीएम की रेस में कुल 6 नाम हैं।

बोरिस के करीबी पिंचर के सैक्स स्कैंडल से विद्रोह
जॉनसन के विश्वासपात्र डिप्टी चीफ व्हिप क्रिस पिंचर 30 जून को एक सैक्स स्कैंडल में फंसे थे। उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन पार्टी के लोगों का आरोप है कि पिंचर के खिलाफ सेक्‍सुअल मिसकंडक्ट यौन उत्पीड़न के 6 केस हैं। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों का आरोप है कि पीएम जॉनसन ये सब जानते थे।

कंजरवेटिव समर्थकों ने कहा. बोरिस पद छोड़ें
बुधवार को ल्वनळवअ के सर्वे में पहली बार सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के 54 फीसदी समर्थकों ने कहा कि बोरिस को पद छोड़ना चाहिए। जून में हुए सर्वे में 34 फीसदी ने ही बोरिस को पद छोड़ने को कहा था। सर्वे में शामिल रहे 70 फीसदी ब्रिटिश लोग बोरिस के इस्तीफे के पक्ष में हैं।

21 जुलाई से संसद का ब्रेकए इससे पूर्व वोटिंग की तैयारी
21 जुलाई से ब्रिटिश संसद ब्रेक पर जाएगी। संसद की छुट्टियों से पहले बागी सांसद और नेता अपने पक्ष में माहौल करना चाहते हैं। जिससे प्रधानमंत्री जॉनसन के खिलाफ वोटिंग हो सके। साथ ही सत्तारूढ़ कंजरवेटिव कार्यकारी बैठक बुला कर नए नेता का चुनाव हो सके।

 

 

 

 

 

Join Whatsapp 26