यूआईटी एक्सईएन व ठेकेदार की लापरवाही से मकान ढहते-ढहते बचा

यूआईटी एक्सईएन व ठेकेदार की लापरवाही से मकान ढहते-ढहते बचा

बीकानेर. वार्ड नंबर 20 माखन भोग के पीछे वाली गली में कुछ दिन पहले सिविल लाइन डाली गई थी सिविल लाइन डालते वक्त राधेश्याम सारस्वत के घर के बाहर निकासी के लिए जो वाटर सप्लाई की प्लास्टिक लाइनें डाली थी। उनको तोड़ दिया गया वह वापस उसी टूटी हुई को सिविल लाइन को बंद कर दिया गया राधेश्याम बाहर गया हुआ था। पीछे से बारिश आने के कारण जो बारिश का निकासी का पानी था बाहर नहीं निकल पाया उसके घर के अंदर ही इक_ा हो गया जब वह वापस बीकानेर वापस आया उसने देखा उसके घर में बारिश का पानी इक_ा हुआ हुआ है । तब इसकी शिकायत यूआईटी में ।ग्छ वह ठेकेदार से की लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया और जो माखन भोग के पीछे पाइप लाइन डाली गई है उस सिविल लाइन में 2 चेंबर के बीच में 30 से 40 फु ट का गैप होना चाहिए, लेकिन इन्होंने भ्रष्टाचार करके 170 फुट की दूरी पर चेंबर बना दिया जिससे सिविल लाइन ब्लॉक होने का खतरा बना रहेगा। अत:दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |