यूआईटी ने निगम को शिफ्ट हुई कॉलोनियों में बनए जाएंगे 90ए,69 ए भूमि निष्पादन के पट्टे

यूआईटी ने निगम को शिफ्ट हुई कॉलोनियों में बनए जाएंगे 90ए,69 ए भूमि निष्पादन के पट्टे

बीकानेर। यूआईटी से नगर निगम को सुपुर्द की गई पांच कॉलोनियों में तीन तरह के पट्टे बनाए जाएंगे। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सरकार से मिले अधिकार के बाद वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, पवनपुरी के पास गांधी कॉलोनी, जस्सूसर गेट का बाहरी हिस्सा और करमीसर ग्राम पंचायत की सीमा की हद तक के क्षेत्र को यूआईटी से हटाकर नगर निगम को सुपुर्द कर दिया।स्वायत्त शासन विभाग को कलेक्टर ने नगर निगम और यूआईटी की सहमति के बाद पत्र लिखा था। हालांकि निगम ने 10 कॉलोनियों की मांग की थी लेकिन यूआईटी ने पांच कॉलोनियां ही निगम को सुपुर्द की हैं। खातेदारी जमीन के 90-ए पट्टे बनाए जाएंगे।जो जमीन एक जुलाई के सर्कुलर के दायरे में है वहां आरक्षित दर की 10 प्रतिशत राशि देकर पट्टे बनाए जाएंगे। शेष में 69-ए के पट्टे दिए जाएंगे। निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने दावा किया इन कॉलोनियों के हस्तांतरण का मामला अब ना तो साधारण सभा में रखने की जरूरत ना कहीं और से मंजूरी लेने की क्योंकि अधिकृत रूप से कॉलोनी निगम को हस्तांतरित हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |