
अतिक्रमण तोडऩे पहुंची यूआईटी टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंचशती सर्किल पर पहुंची यूआईटी की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल यूआईटी द्वारा सर्किल पर कुछ अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की जानी थी। जैसे ही यूआईटी की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय पार्षद मनोज विश्रोई मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अतिक्रमण तोडऩे को लेकर विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान विश्रोई ने अतिक्रमण को रोकने का प्रयास किया और जेसीबी के आगे खड़े हो गए। यूआईटी की टीम और स्थानीय लोगों के बीच बातचीत के बाद यूआईटी की टीम ने अतिक्रमण को लेकर पांच दिनों का समय दिया है। पार्षद विश्रोई ने बताया कि यूआईटी की टीम किसी शिकायत पर अतिक्रमण तोडऩे पहुंची थी। जहां पर दोनों और से बातचीत की बाद पांच दिनों का समय कियोस्क, दुकानदारों को दिलवाया गया है।


