यूआईटी सचिव ने एक्सईएन व एलडीसी को जारी किया नोटिस

यूआईटी सचिव ने एक्सईएन व एलडीसी को जारी किया नोटिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूआईटी सचिव आईएएस अपर्णा गुप्ता का एक्शन मोड पर नजर आ रही है। लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर अब कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी तहत सचिव गुप्ता ने एक्सईएन व एलडीसी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर सचिव ने एक्शन लेते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। दरअसल, यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्ता का मानना है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते आम जन का काम नहीं रूकना चाहिए। इस कार्यवाही से गुप्ता ने कर्मचारियों में सख्त संदेश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही और करप्शन बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस बार बीकानेर यूआईटी सचिव पद पर सरकार ने पहली बार किसी आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग दी है। इससे पहले आरएएस अधिकारी ही लगाये जा रहे थे। कई मर्तबा सचिव का कार्यभार जिला कलेक्टर के पास भी रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |