
एमजीएसयू सहित यह सरकारी विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित






एमजीएसयू सहित यह सरकारी विश्वविद्यालय डिफॉल्टर घोषित
बीकानेर। राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटी यूजीसी मानकों पर खरी नहीं उतर रही है। ऐसे में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इन विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित करते हुए सूची जारी की है। राजस्थान के 14 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी में से सात सरकारी है। इनमें तीन बीकानेर के हैं। बीकानेर में महाराजा गंगासिंह, राजूवास और केशवानंद तीनों सरकारी यूनिवर्सिटी को डिफाल्टी घोषित किया गया है। यूजीसी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति न करने के कारण 157 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। ऐसे में विश्वविद्यालयों को मान्यता खोने का खतरा है, जिससे छात्रों की डिग्री प्रभावित होगी। 157 विश्वविद्यालयों की इस सूची में राजस्थान के 7 सरकारी विश्वविद्यालय सहित 14 विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं।


