
बीकानेर जिले के चार हजार से अधिक वंचित दिव्यांगों के बनेंगे यूडीआईडी कार्ड, यहां आयोजित हो रहा विशेष शिविर





बीकानेर जिले के चार हजार से अधिक वंचित दिव्यांगों के बनेंगे यूडीआईडी कार्ड, यहां आयोजित हो रहा विशेष शिविर
बीकानेर। यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड से वंचित जिले के 4 हजार 761 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर सोमवार को पीबीएम अस्पताल के पीएमआर विभाग में शुरू हुआ। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इन विशेष शिविरों के दौरान दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पीमआर विभाग प्रभारी इसके संयोजक होंगे। वहीं अस्थि रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, ईएनटी विभाग, नेत्र रोग विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, फिजियोथेरेपिस्ट विभाग तथा मानसिक रोग विभाग के क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट इसके सदस्य बनाए गए हैं। मेडिकल बोर्ड के संयोजक आवश्यक होने पर अन्य विभाग के ओपीडी में कार्यरत ड्यूटी चिकित्सक को बोर्ड में सम्मिलित कर सकेगा।
प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा को इसकी ओवरऑल प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिविर प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। यूडीआईडी कॉर्ड बनवाने के लिए दिव्यांग को ईमित्र पर किए गए आवेदन अथवा रजिस्ट्रेशन की प्रति या आधार कार्ड ले जाना आवश्यक होगा। सोमवार को सुश्री स्वाति शर्मा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने शिविर से जुड़ी व्यवस्थाओं को देखा।
ब्लॉकवार इतने हैं वंचित : स्वावलम्बन पोर्टल के अनुसार जिले में यूडीआईडी कार्ड से वंचित दिव्यांगों की संख्या 4 हजार 761 है। इनमें बीकानेर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार 462, लूणकरणसर के 561, कोलायत के 496, खाजूवाला के 644, नोखा के 914 तथा श्रीडूंगरगढ़ के 684 दिव्यांग शामिल हैं। श्रेणीवार देखें तो जिले में 2 हजार 663 अस्थि दिव्यांग, 523 दृष्टिबाधित, 409 श्रवण बाधित, 524 अल्प दृष्टि, 268 बौद्धिक दिव्यांग तथा सेरेबल पॉल्सी के 60 व्यक्ति शामिल हैं, जिनके यूडीआईडी कार्ड इन शिविरों में बनाए जाएंगे।

