Gold Silver

बीकानेर की उदय क्लब ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय शहीद सूबेदार ओमप्रकाश व शहीद सत्यवीर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरा मैच मास्टर उदय क्लब बीकानेर एवं एचएफसी झुंझुनू के बीच खेला गया। जिसमें उदय क्लब ने एचएफसी झुंझुनू को 5-1 से हरा दिया। मैच में गौतम बिस्सा, ऋषि राज जागा, भविष्य शर्मा, लाली बोहरा, वरुण जोशी ने गोल किए। चंदन बोहरा, रामेश्वर व्यास का खेल सराहनीय रहा ।कोच पवन ने क्लब के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। जिसमें अमित व्यास गोकुल जोशी श्याम हर्ष नारायण बिस्सा , गजेंद्र सिंह, नारायण सुथार, पंकज सुथार,किसन उमेश , सदन पुष्करणा उमाशंकर ने बधाई दी

Join Whatsapp 26