बीकानेर: इस महीने से पहले यूडी टैक्स जमा करें तो आमजन के बचेंगे करोडो रूपए

बीकानेर: इस महीने से पहले यूडी टैक्स जमा करें तो आमजन के बचेंगे करोडो रूपए

बीकानेर: इस महीने से पहले यूडी टैक्स जमा करें तो आमजन के बचेंगे करोडो रूपए

बीकानेर। नगर निगम का पूरे शहर में करीब 178 करोड़ यूडी टैक्स बकाया है। जनता चाहे तो इसमें से 70 करोड़ की बचत कर सकती है क्योंकि 178 करोड़ में मूल राशि तो 108 करोड़ ही है। शेष 70 करोड़ ब्याज है। डीएलबी ने एक मुश्त यूडी टैक्स जमा करने पर ब्याज में शत-प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। डीएलबी डायरेक्टर कुमारपाल गौतम की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि गृह कर में मूल राशि में 50 प्रतिशत और ब्याज में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। ये छूट 31 मार्च तक रहेगी। 2023-24 के नगरीय विकास कर में एक मुश्त राशि जमा करने पर ब्याज में शत-प्रतिशत की छूट मिलेगी। 2011-12 से पहले के नगरीय विकास कर एक मुश्त जमा करने पर शास्ति की छूट के साथ मूल में भी 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार हर साल टैक्स वसूली के लिए टारगेट हासिल करने के लिए इस तरह की छूट देती है। बावजूद इसके लोग टैक्स जमा नही कराते। नगर निगम इन दिनों टैक्स वसूली के लिए प्रयासरत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |