[t4b-ticker]

यूको बैंक व्यास कॉलोनी शाखा में 84वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

यूको बैंक व्यास कॉलोनी शाखा में 84वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। यूको बैंक की व्यास कॉलोनी शाखा में बैंक का 84वां फाउंडेशन डे उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर शाखा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के ग्राहकों एवं कर्मचारियों की सहभागिता रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के सबसे वरिष्ठ ग्राहक एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता अक्षय चंद्र गोदारा रहे। उन्होंने केक काटकर यूको बैंक के 84वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया तथा बैंक के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करते रहने का संदेश देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यूको बैंक ने वर्षों से आमजन के विश्वास पर खरा उतरते हुए बैंकिंग सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र विश्नोई, सहायक प्रबंधक डोली चराया, अब्दुल मन्नान रवि शंकर एवं ताराचंद जावा सहित बैंक का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र विश्नोई ने बैंक में पधारे सभी ग्राहकों का गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यूको बैंक अपने ग्राहकों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी विश्वसनीय, पारदर्शी एवं बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता रहेगा। उन्होंने ग्राहकों के सहयोग और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए बैंक और ग्राहकों के बीच मजबूत संबंधों को बैंक की सबसे बड़ी पूंजी बताया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें ग्राहकों और कर्मचारियों ने यूको बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Join Whatsapp