[t4b-ticker]

टायर पंचर की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी फटी, मालिक हुआ घायल

टायर पंचर की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी फटी, मालिक हुआ घायल
बीकानेर। कालू स्थित रामामंडी पर एक टायर पंचर की दुकान पर हवा टंकी फटने से दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अत्यधिक हवा के दबाव के कारण हुई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है।दुकान मालिक किशन अपनी दुकान पर टायर पंचर का काम कर रहा था। इस दौरान हवा भरने वाली मशीन चालू थी। टंकी में हवा का दबावअत्यधिक बढ़ जाने के कारण वह फट गई। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।घायल किशन को तुरंतकालू के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए बीकानेर रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp