
नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, लड़की को किया दस्तयाब






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेरूणा पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़की को दस्तयाब कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़की के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अजय व मुकेश निवासी हिसार हरियाणा द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गए। इस पुलिस ने मामला दर्ज किया। जिसका जांच राजकुमार सउनि द्वारा शुरू की गई। थाना स्तर पर टीम बनाकर तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा परिवादी की पुत्री अपह्रता को दस्तयाब किया तथा आरोपी अजय कुमार पुत्र लालचन्द उम्र 26 जाति मेघवाल निवासी श्यामसुख पुलिस थाना अग्रराहा मोड जिला हिसार (हरियाणा) व अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र लालचन्द उम्र 30 जाति मेघवाल निवासी श्यामसुख पुलिस थाना अग्रराहा मोड जिला हिसार (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। आरोपियों सेे पूछताछ जारी है।


